सागर, 25 जुलाई। भारी बारिश के दौरान नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसे में बीना में रेलवे लाइन के नीचे से निकला नाला और उस पर बनी पुलिया से पानी ओवरफ्लो होने लगा। यहां एक गाय का बछड़ा पुल पार करते समय बहने लगा, लेकिन बाजू में पाइप के यहां जाकर फंस गया। बछड़े को तडपता देख इलाके के कुछ जांबाज युवक आगे आए और उसे बचाने के लिए उफनते नाले में कूद पडे। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बछड़े को रस्सियों के सहारे बचा लिया गया।