GUNA: शिवराज सरकार के खिलाफ जयस का हल्लाबोल, आंदोलन की चेतावनी; जानें क्या है मामला

2022-07-25 72

GUNA. आदिवासी महिला (Tribal Woman) के साथ दंरिदगी के बाद मौत (Death) के मामले में जयस सड़कों पर उतर गया है....जय युवा आदिवासी संगठन के कार्यकर्ता गुना पहुंचे...यहां दशहरा मैदान में जयस (Jays) ने आमसभा (General Assembly) की...इसके बाद शहर में रैली भी निकाली..आपको बता दें की गुना में खेत पर काम करने गई रामप्यारी बाई को दबंगों ने दरिंदगी का शिकार बनाया था..इलाज के कुछ दिन बाद महिला ने भोपाल में दम तोड़ दिया था...इस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया था...आरोपियों को कड़ी सजा की मांग को लेकर जयस ने यह बड़ी रैली निकाली...जयस ने आरोपियों को फांसी (Hanging) देने की मांग की है...जयस के बैनर तले पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह (Former Minister Jaivardhan Singh) भी यहां पहुंचे..उनके साथ विधायक हीरालाल अलावा (MLA Hiralal Besides) भी मौजूद थे..

Videos similaires