SHAJAPUR: बच्चों से भरी स्कूल बस ड्राइवर ने उफनते नाले में उतारी, देखें वीडियो

2022-07-25 1

SHAJAPUR. स्कूल बस (School Bus) में बच्चे सवार थे...करीब 25 से ज्यादा बच्चे बस में मौजूद थे...भारी बारिश (Rain) के बाद बस उफनते नाले में पहुंच गई...दरअसल शाजापुर में स्कूल बस के ड्राइवर की भारी लापरवाही (Negligence) सामने आई है...यहां बिकलाखेडी गांव में ड्राइवर ने बच्चों से भरी बस नाले में उतार दी...इसके बाद बस उफनते नाले के बीच बंद हो गई...गनीमत यह रही की ग्रामीणों (Rural) ने ट्रैक्टर की मदद से बस को सुरक्षित (Safe) बाहर निकाल लिया....

Videos similaires