रीट परीक्षा देेकर लौट रही महिला अभ्यर्थीं की हादसे में मौत
2022-07-25
1
टोंक-सवाईमाधोपुर हाइवे पर रविवार को टोंक से रीट की परीक्षा देकर मोटरसाइकिल पर आ रहे दम्पति के किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे महिला की मौत हो गई। मृतक महिला रीट की परीक्षा देकर पति के साथ मोटरसाइकिल से सवाईमाधोपुर जा रही थी।