अहमदाबाद. AMC महानगरपालिका के अनुसार शहर में इस अवधि में 54 जगह पानी भरने की शिकायत मिली हैं। इनमें सबसे अधिक South zone दक्षिण जोन में 31 जगह ौर पूर्व जोन में 19 जगह पानी भरा है। रविवार शाम तक 40 जगहों से पानी को निकाल दिया गया है, जबकि 14 जगहों पर पानी निकासी का कार्य चल रहा है। शहर में