बनास नदी में गहलोद की दो रपट टूटी
2022-07-24
1
जिले में हो रही बारिश से बनास नदी में पानी की आवक बढऩे लगी। रविवार को तडक़े तेज बहाव से पानी आ जाने के कारण निवाई विधानसभा के पीपलू थाना के गहलोद मार्ग पर बनास में दो रपट बह गए। रपट के बहने से टोडा-मालपुरा व पीपलू उपखण्ड का टोंक से सम्पर्क टूट गया।