MP: प्रदेश में हो रही आफत की बारिश, नर्मदा चंबल सहित कई नदियों में उफान

2022-07-24 29

BHOPAL. मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) के कई शहर इन दिनों बारिश से तर है...इसके चलते प्रदेश की नदियां(Rivers) उफान है...जिससे कई गावों का संपर्क टूट (Loss of connectivity to villages) गया है..स्क्रीन पर दिख रही चार तस्वीरें खंडवा सीहोर(Sehore) सागर(Sagar) और भोपाल(Bhopal) की है...खंडवा में इंदिरा सागर बांध(Indira Sagar Dam) के 12 गेट खोले गए....जिससे 2004 क्यूसेक पानी हर घंटे छोड़ा जा रहा है...इंदिरा सागर में जल स्तर 257 मीटर के करीब पहुंच गया है...सीहोर में पिछले 24 घंटे लगातार हो रही बारिश के चलते सीवन नदी उफान पर आ गई है...जिससे एक दर्जन गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया...सागर में बारिश के चलते जगह जगह जलभराव की स्थिति बन गई है...यहां पर रेलवे लाइन के पास नाले में तेज बहाव के चलते गाय का बछड़ा फंस गया...जिस देख युवाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर बछड़े को बचाया...तो वहीं राजधानी भोपाल में भी पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है...जिसके चलते भदभदा डैम के सात गेट खोलने पड़े...मौसम विभाग का कहना है कि...प्रदेश में अब तक सामान्य से तीन इंच बारिश हो चुकी है...

Videos similaires