अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहने वाले एसपी साहब ने अब रोनाल्डो स्टाइल दिखाया है...वह भी भरी बरसात में... छतरपुर के एसपी सचिन शर्मा बरसात को देखते ही खुशी से झूम उठे...और अपनी टीम को लेकर उतर गए फुटबाल मैदान में...बारिश के बीच फुटवाल खेलते साहब का वीडियो जमकर हो रहा है वायरल...आपको बता दें कि...आईपीएस ऑफीसर सचिन शर्मा अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सतर्क रहतें हैं...इससे पहले भी एसपी सचिन शर्मा का कमर में टायर बांधकर रनिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था...इस वीडियों ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी थी...अब एसपी के फुटबॉल खेलते का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है...