Smriti Irani की बढ़ी परेशानी, बेटी Joish Irani को मिला नोटिस

2022-07-23 15,772

केंद्रीय मंत्री और पूर्व एक्ट्रेस Smriti Irani एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं....इस बार एक्ट्रेस अपने काम से नहीं...बल्कि अपनी बेटी Joish Irani को लेकर सुर्खियों में आई हैं....दरअसल, स्मृति के बेटी Goa में एक सिली सोल नाम का एक कैफे बार चलाती हैं...आबकारी आयुक्त नारायण एम. ने वकील एरेस रोड्रिग्स द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर ज़ोइश ईरानी द्वारा संचालित ‘सिली सोल्स कैफे एंड बार’ को गैर-कानूनी रूप से बार चलाने पर नोटिस चस्पा किया है...कैफे को कारण बताओ नोटिस जारी कर बताया गया है कि जिसके नाम से यह बार चलाया जा रहा है, उस शख्स की मौत बीते साल 2021 में हो चुकी है. ये मामला तब सामने आया, जब पिछले महीने ही बार का लाइसेंस रिन्यू कराया गया था... नोटिस में ये भी बताया है कि है कि आवेदन में लाइसेंस में धारक नहीं बल्कि किसी और शख्स के हस्ताक्षर मिले हैं. ऐसे में स्मृति के बेटी पर लाइसेंस के लिए की गई इस धोखाधड़ी और दस्तावेज में धांधलेबाजी के आरोप लगे हैं...ऐसा में इस पूरे मामले में 29 जुलाई को सुनवाई होगी