Monkeypox Virus की बड़ी आफत ! बच्चे कहां आए चपेट में ? Monkeypox In India, US | वनइंडिया हिंदी *News

2022-07-23 196

मंकीपॉक्स वायरस (Monkeypox Virus) कुछ परिस्थितियों में घातक और जानलेवा साबित हो सकता है। भारत में भी इस वायरस का प्रवेश ((Monkeypox in India) हो चुका है। जबकि अमेरिका (America) जो अब से कुछ समय पहले तक कोरोना महामारी (corona pandemic) से त्राहि-त्राहि कर रहा था, वहां पर इस वायरस ने अब बच्चों पर भी अटैक कर दिया है। यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) में पिछले कुछ समय में मंकीपॉक्स के मामलों के तेज़ी से बढ़ने की पुष्टि हुई है। यहां पर इस घातक वायरस ने अब बच्चों को अपना शिकार बनाया है। अमेरिका के कैलिफोर्निया (california) शहर में एक बच्चा और एक कुछ महीने के शिशु में इस वायरस की पु्ष्टि हुई है। अमेरिकी सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन सेंटर (Center for Disease Control and Prevention) की ओर से जारी हुए बयान में बताया गया, कि यहां जिन दो बच्चों में मंकीपॉक्स के वायरस पाए गए हैं, वो आपस में संबंधित नहीं है।

#MonkeypoxVirus #USMonkeyInChildrens #MonkeypoxInIndia

monkeypox, monkeypox in america, monkeypox in india, monkeypox in children, death due monkeypox, symptoms of monkeypox, monkeypox in Kerala, monkeypox in india, monkeypox in children, treatment of monkeypox, Monkeypox treatment, WHO, US, Children, public health emergency, Biden Administration, California, Monkeypox virus, Monkeypox disease, मंकीपॉक्स, भारत में मंकीपॉक्स, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Videos similaires