इस मंदिर में शिव जी के साथ नहीं है नंदी की प्रतिमा, जाने इसके पीछे की खास वजह

2022-07-23 9

शिवालयों में नंदी की पूजा किए बिना शिव जी (lord shiva) की पूजा को अधूरा माना जाता है. नंदी को भगवान शिव का गण के साथ ही वाहन भी माना जाता है और इन्हें ही गणराज भी कहा जाता हैं. हर शिवालय में शिवलिंग (shivling) के सामने नंदी जरूर होते हैं लेकिन देश का एकलौत शिव मंदिर है जहां नंदी की प्रतिमा नहीं है.
#Sawan2022 #Sawan2022LordShivaMandir #Sawan2022KapaleshwarTemple #NewsNationShraddha