Jammu Lawyers Protest: वकील सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं

2022-07-22 2

Jammu Lawyers Protest: वकील सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं
#HighCourtComplexJammu #JammuLawyersProtest #JammuBarAssociation #AdvocateMKBhardwaj #TargetKilling #JammuandKashmir #JKNews
आज जम्मू में बार एसोसिएशन की तरफ से प्रशासन के खिलाफ वकीलों द्वारा भारी विरोध प्रदर्शन किया गया, जहाँ वे अपनी मांगों को लेकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, और साथ ही, वकीलों ने कहा है, की वे तब तक इस तरफ से विरोध को जाहिर करते रहेंगे, जब सरकार उनकी मांगों को सुन नहीं लेती. साथ ही, उन्होंने कहा है, की हमारा काम सड़कों पर नहीं है, कोर्ट में जाकर लोगों और जनता को इन्साफ दिलाना है.