In the summer season, the skin becomes oily due to sweating on the face. Because of this, there is a problem of getting pimples in many parts of the face. Especially women who have more oil in the T-zone on their face, they have to go through the problem of blackheads and tanning along with pimples. Most tanning problems occur on the forehead and chin.
गर्मियों के मौसम में चेहरे पर पसीना निकलने के कारण त्वचा ऑयली हो जाती है। इस वजह से चेहरे के कई हिस्सों में पिंपल निकलने की समस्या होने लग जाती है। खासतौर पर जिन महिलाओं के चेहरे पर टी-जोन में अधिक ऑयल निकलता है, उन्हें पिंपल के साथ-साथ ब्लैकहेड्स और टैनिंग की भी समस्या से गुजरना पड़ता है। सबसे ज्यादा टैनिंग की समस्या माथे और ठुड्डी पर होती है।
#ChinKaplapan