पहले मुकदमे में नाम जोड़ा फिर काटने के लिए एसआई ने मांगी पांच लाख की रिश्वत, एक लाख रुपये लेते रोड पर पकड़ा गया

2022-07-22 57

सीकर. वाह रे पुलिस...! बैंक में हुए गबन के मामले में आरोपी से पूछताछ के आधार पर पहले मुलजिम बनाया। बाद में नाम काटने के नाम पर पांच लाख रुपए की रिश्वत मांग ली। रिश्वत लेने का अंदाज भी धमकी भरा था। यह कारनामा किया नीमकाथाना कोतवाली में तैनात एसआई सुभाषचंद ने। एसआई सुभाषचंद

Videos similaires