MP: मंत्री जी को महंगा लगा 15 रुपए का भुट्टा, भुट्टे का दाम सुनकर चौंक गए केंद्रीय मंत्री; देखें वीडियो

2022-07-22 26

MP. यह हैं मंडला सांसद (Mandla MP) और केंद्रीय इस्पात और पंचायत व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste)...कुलस्ते का भुट्टा (corn) खरीदते हुए यह वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है...वीडियो में मंत्री जी को 15 रूपए का भुट्टा महंगा लग रहा है...वो भुट्टे वाले से पैसे कम करने के लिए कह रहे हैं...खैर आम जनता तो रोज ही महंगाई के अहसास से गुजरती है लेकिन इस बार माननीय जी को भी महंगाई (Price Rise,) का अहसास हो गया...

Videos similaires