रीट परीक्षार्थियों की बस स्टैंडों पर रही भीड़, 5 दिन आम यात्रियों को होगी परेशानी, रोडवेज बसों के बढ़ाए फेरे--VIDEO

2022-07-21 38

राजस्थान में आयोजित होने वाली सबसे बड़ी रीट परीक्षा के महाकुम्भ को लेकर पुलिस-प्रशासन के साथ ही रोडवेज निगम भी पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। सरकार की ओर से रीट परीक्षार्थियों का आवागमन निशुल्क करने से आगामी 5 दिन तक रोडवेज बसों में आम यात्रियों का यात्रा करना मुश्किल