जयपुर। 22 जुलाई यानी कल दोपहर दो बजे बाद आपको यदि किसी रूट पर रोडवेज में ट्रेवल करना है तो सिंधीकैंप बस स्टेंड से आपको केवल वोल्वो या एसी बस ही मिलेगी। दरअसल, रीट परीक्षा के कारण 22 से 25 जुलाई तक अस्थाई बस स्टेंड बनाए जा रहे हैं। बसें इन्हीं अस्थाई बस स्टैंड से जाएगी।