Lulu Mall Owner Yusuff Ali: UAE के शेख के साथ हैं परिवार जैसे रिश्ते, 64 हजार करोड़ है कमाई

2022-07-21 16

Lulu Mall Controversy: पिछले कुछ दिनों में लखनऊ का लुलु मॉल जिस तेजी से सुर्खियों में आया है, उतना शायद ही कोई भी शॉपिंग मॉल (Lucknow Shopping Mall) पिछले कई सालों में मशहूर या बदनाम हो पाया होगा। मॉल में नमाज बनाम सुंदरकांड (Namaz vs Sunder Kand) विवाद हुआ और नमाज पढ़ने वालों पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के आदेश के बाद कार्रवाई हुई। फिर खबर आई की लुलु मॉल (Lulu Mall) में काम करने वाले 80 फीसदी कर्मचारी मुसलमान (Muslim Employee) हैं। मूलत: यूएई (UAE) के इस शॉपिंग मॉल के मालिक युसुफ अली (Yusuff Ali) के ऑफिस ने इन आरोपों का खंडन किया है। 64 हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक युसुफ, भारत में 14 हजार करोड़ के निवेश की योजना बना रहे हैं। उन्हें संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के शेख जायद (Sheikh Zayed) का करीब माना जाता है और वो पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की यूएई यात्रा के दौरान भी शेख परिवार के साथ मौजूद थे।

Videos similaires