Bharatpur : पहाड़ियां बचाने को संतों का आंदोलन, एक साधु मोबाइल टावर पर चढ़ा, दूसरे ने लगाई आग

2022-07-21 31

राजस्थान के भरतपुर जिले के खोह पुलिस थाना इलाके में पसोपा गांव के पास पहाड़ियों को बचाने के लिए साधु संत आंदोलन की राह पर हैं। बीते डेढ़ साल से इलाके की पहाड़ियों से खनन बंद कराने की मांग पर अड़े साधुओं में से एक साधु नारायण दास को मोबाइल टावर पर चढ़ा हुआ है। मंगलवार को दूसरे दिन भी वह नीचे नहीं उतरा। भरतपुर प्रशासन की समझाइश के बाद भी साधु टावर से नीचे आने को तैयार नहीं हुआ।

Videos similaires