वास्तु के अनुसार किचन की दिशा (kitchen vastu tips) और उसमें रखा सामान और उनके उपयोग का तरीका अगर सही न हो तो घर में वास्तु दोष लगने लगते हैं. इसके साथ ही धन की हानि भी होती है. बात किचन की हो रही है तो, तकरीबन हर घर में रोटी बनाने के लिए चकला-बेलन इस्तेमाल (chakla belan niyam) किया जाता है.
#KitchenVastuTips #ChaklaBelanNiyam #ChaklaBelanVastuTips #NewsNationShraddha