कोटा-श्योपुर स्टेट हाइवे व दीगोद-सीमल्या मार्ग अवरुद्ध

2022-07-21 282

कोटा जिले में सुल्तानपुर क्षेत्र में बुधवार रात मूसलाधार बारिश से खेत तालाब बन गए और रेलगाव, दीगोद सहित कई गावों में पानी भर गया। नालों में उफान से कोटा-श्योपुर स्टेट हाइवे व दीगोद सीमल्या मार्ग अवरुद्ध हो गया।

Free Traffic Exchange