Gujarat : इन मुद्दों पर मंथन हुआ पाटीदार नेताओं की सीएम से बैठक में..

2022-07-20 3

गांधीनगर. पाटीदार समाज के 21 संगठनों के नेताओं ने बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से उनके आवास पर बैठक की, जिसमें पाटीदार आरक्षण के दौरान हुए मामलों समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। पाटीदार समाज के अग्रणी सी.के. पटेल ने सीएम पटेल के साथ हुई बैठक को सकारात्मक बताया।

Videos similaires