Maharashtra News: क्या महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन होने के बाद मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह, संजय पांडे से लेकर महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख तक सभी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं? यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि, क्योंकि केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी की सीबीआई ने सोमवार को परमबीर सिंह और संजय पांडे से अनिल देशमुख और उनके दो निजी सचिवों संजीव पलांडे और कुंदन शिंदे के खिलाफ दर्ज 100 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में पूछताछ की।