Vice President Election: क्या Jagdeep Dhankhar को समर्थन देगी Uddhav Thackeray की शिवसेना ?

2022-07-20 55,441

#vicepresidentelection #jagdeepdhankhad #uddhavthackrey #maharashtranews #shivsena
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी और विपक्षी पार्टियां अपना जोर अजमाइश कर रहीं है...हालांकि बीजेपी के पास उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बहुमत तो है, लेकिन कई अन्य दलों ने भी इस चुनाव में समर्थन की घोषणा की है। इसी कड़ी में उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली शिवसेना ने भी राष्ट्पति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू को अपना समर्थन दिया था। अब उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी शिंदे गुट उनपर दबाव बना रही है। इसके लिए 17 साल पुरानी बात उन्हें याद दिलाई जा रही है।