DINDORI: पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे की पत्नी की दबंगई, बीजेपी पार्षद को फोन पर धमकाया

2022-07-19 27

DINDORI. दबंगई भरे ये शब्द हैं बीजेपी से डिंडोरी (Dindori) में लगातार चौथी बार जिला पंचायत अध्यक्ष बनने जा रहीं ज्योति प्रकाश (Jyoti Prakash Dhurve) धुर्वे के। जिस पर वे अपनी दबंगई बरसा रही हैं, वे डिंडेारी से बीजेपी के ही पार्षद बताए जा रहे हैं, नाम है आशीष वैश्य। दोनों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो (Audio) पूरे क्षेत्र में जमकर वायरल (Viral) हो रहा है। यह आडियो जिले में बीजेपी नेताओं के बीच मची खींचतान को भी उजागर कर रहा है। ज्योति धुर्वे बीजेपी प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री रहे ओमप्रकाश धुर्वे की पत्नी हैं। वायरल हो रहा उनका आडियो भोपाल (Bhopal) तक हलचल मचा रहा है। प्रदेश संगठन तक इसे लेकर शिकायत हो चुकी है।

Videos similaires