सेना भर्ती में जाति प्रमाण पत्र मांगे जाने पर बवाल, उपेंद्र कुशवाहा ने मांगा राजनाथ सिंह से जवाब
2022-07-19 11
#indianarmy #army #agnipathscheme सेना में भर्ती के लिए जाति प्रमाण पत्र मांगे जाने को लेकर हंगामा मचा हुआ है। जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने इसे लेकर राजनाथ सिंह से जवाब मांगा है। सेना सफाई देने के लिए आगे आई और कहा ये पहले से ही होता आया है।