Tejas Mk2 vs Rafale: वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल (Air Chief Marshal) वी आर चौधरी (V R Chaudhary) ने इंडीजीनियस यानि स्वदेशी एयरक्राफ्ट की तारीफ की तो रक्षा विशेषज्ञों के बीच ये चर्चा भी चल निकली कि क्या हिन्दुस्तान एयरोनॉटिकल (Hindustan Aeronautics Limited) का एलसीए तेजस एमके-2 (LCA Tejas Mk2) फाइटर जेट, फ्रेंच फाइटर एयरक्राफ्ट दसॉल्ट राफेल (Dassault Rafale) से बेहतर है? जनसत्ता (Jansatta) की इस खास रिपोर्ट में हम इन दोनों लड़ाकू विमानों की तकनीकी तौर पर तुलना कर रहे हैं...