अपनी गायिकी से दीवाना बनाने वाले सिंगर अदनान सामी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल कर सबको हैरत में डाल दिया है. सिंगर अदनान हाल ही में अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में आए थे. जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं लेकिन अब ये तस्वीरें आपको अदनान सामी के इंस्टाग्राम पर नजर नहीं आएंगी. अदनान सामी ने अपने इंस्टाग्राम से सभी तस्वीरों को हटा दिया है यानी डिलीट कर दिया है. सिंगर अदनान सामी ने अब एक पोस्ट शेयर किया है. 5 सेकेंड वाले इस पोस्ट में अंग्रेजी सिर्फ ‘अलविदा’ लिखा है.
Singer Adnan Sami, who has made everyone crazy with his singing, has surprised everyone by putting a post on social media. Singer Adnan recently came into the discussion about his body transformation. Whose pictures he also shared on his social media, but now you will not see these pictures on Adnan Sami's Instagram. Adnan Sami has deleted all the pictures from his Instagram. Singer Adnan Sami has now shared a post. In this 5 second post, only 'Goodbye' is written in English.
#AdnanSami