PM Modi: मैं कब तक रिस्क लेता रहूंगा, हमारे जवानों के पास, ऐसे हथियार होंगे जिनके बारे दुश्मन सोच भी नहीं सकेगा

2022-07-19 50

PM Narendra Modi ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा कि... कब तक हम वही हथियार इस्तेमाल करने का रिस्क लेंगे जो दुनिया में बाकी लोगों के पास भी हैं...उन्होंने कहा कि ये बुद्धिमानी नहीं है कि दुनिया में दस लोगों के पास जिस तरह के औजार-हथियार हैं... वही औजार लेकर मैं अपने जवान को मैदान में उतारूं... इसलिए हमारे जवानों के पास ऐसे हथियार होने चाहिए जिनके बारे में दुश्मन सोच भी नहीं सके....