इंदौर, 19 जुलाई: मध्यप्रदेश के कई हिस्सों लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी, जहां प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बारिश ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए हैं. साथ ही शहर में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते अब नदियों और तालाबों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. वहीं जलाशयों में लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए अब डैम के गेट खुलने भी शुरू हो गए हैं, आमतौर पर हर साल डैम के ये गेट अगस्त आखिर तक खुलते हैं, लेकिन अबकी बार अच्छी बारिश होने के कारण समय से पहले ही डैम के गेट खोल दिए गए हैं.