UJJAIN: पुल पार करते समय उफनते नाले में बहने लगी बोलेरो, गाड़ी में मौजूद थे 3 लोग

2022-07-18 9

UJJAIN. यहां भीषण बारिश (Heavy Rain) के बाद बाढ़ के हालात बन गए...महिदपुर (Mahidpur) में एक बोलेरो (Bolero) पुलिया पार करते समय बह गई....बोलेरो के ड्राइवर ने पुलिया पार करने की कोशिश की जिसके बाद बोलेरो अचानक बंद हो गई...इसमें तीन लोग सवार थे...तीनों ने गाढ़ी से कूदकर अपनी जान बचाई...इस घटना का अब वीडियो (Video) सामने आया है... तेज बहाव (Fast Flow) होने से यह हादसा हुआ और देखते ही देखते बोलेरो पानी में समा गई...

Videos similaires