आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने नकली मॉडल का खुलासा होने के डर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री सिंगापुर जाने की मंजूरी नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल से डर लगता है। दिल्ली मॉडल के बारे में सुनने के लिए सिंगापुर सरकार ने अरविंद केजरीवाल को बुलाया था। आप नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब नरेंद्र मोदी को अमेरिका का वीजा नहीं मिला था तो वह रात-दिन इस संबंध में निंदा करते थे और तब पूरे देश ने इसकी आलोचना की थी। आज वह ऐसा ही काम अरविंद केजरीवाल के साथ कर रहे है। हमारे राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, मगर उन्होंने ऐसा नहीं करना चाहिए।
#AAP #BJP #ArvindKejriwal #SanjaySingh #DelhiModel #PMModi #HWNews