कोटा. सावन माह में भोलेनाथ की पूजा का महत्व है। शिव भक्त दूर-दराज से शिवालयों तक पहुंचते हैं, लेकिन कोटा के ख्यातनाम थेगड़ा क्षेत्र स्थित शिवपुरी धाम में भक्तों को दर्शन करने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। थेगड़ा पुलिया पर जाम के कारण भक्तों को अटकना पड़ जाता है।