DHAR :पुल से नर्मदा नदी में गिरी बस, 9 शव निकाले गए; 40 यात्रियों को लेकर पुणे जा रही थी बस

2022-07-18 71

DHAR. यहां इंदौर-खरगोन (Indore-Khargone) के बीच भीषण हादसा (Horrific Accident) हो गया...इंदौर से पुणे जा रही बस पुल से नर्मदा नदी (Narmada River) में गिर गई...बस में 40 यात्री सवार थे...दर्दनाक हादसे के बाद अब तक 9 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं...खबर के मुताबिक पुल पर बस किसी अन्य वाहन को ओवरटेक कर रही थी तभी अनियंत्रित (Uncontrolled) होकर नदी में जा गिरी....फिलहाल एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) जारी है...सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan ) ने घटना पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन को बचाव और राहत कार्य के आदेश दिए हैं...

Videos similaires