MP: 11 नगर निगम में 7 के नतीजे घोषित, 5 पर BJP का कब्जा; भोपाल बीजेपी दफ्तर में जश्न

2022-07-17 23

MP. मध्यप्रदेश के 11 नगर निगम (Municipal Corporation) के मेयर रिजल्ट की तस्वीर लगभग साफ हो गई है... इनमें से फिलहाल 7 निगमों के रिजल्ट (Result) घोषित हो गए हैं...5 सीट पर बीजेपी (BJP) ने कब्जा किया है तो 1-1 सीट आप (AAP) और कांग्रेस (Congress) के खाते में गई है...बाकी की 4 सीटों में से 2 पर बीजेपी और 2 पर कांग्रेस आगे है...इधर नतीजों से उत्साहित बीजेपी में जश्न शुरू हो गया है...बीजेपी मुख्यालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) सहित कई बीजेपी नेता पहुंचे...सीएम ने बीजेपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता का आभार जताया... उधर पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की...इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा...कमलनाथ ने कहा- हम जनादेश का सम्मान करते है साथ ही हम इसकी व्यापक समीक्षा करेंगे...बीजेपी ने यह चुनाव पुलिस, पैसे, प्रशासन के दम पर लड़ा था....

Videos similaires