Video : इस टाइगर रिजर्व में आ गई खुशियों की बहार, बाघ को मिल गया जोड़ीदार
2022-07-17
54
बूंदी. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व और बूंदी के लिए शनिवार का दिन यादगार बन गया। दो साल से रामगढ़ विषधारी में घूम रहे बाघ टी 115 के लिए यहां रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से बाघिन टी 102 को शिफ्ट कर दिया गया।