MP: 1 सीट पर जीत और 2 सीट पर बढ़त में ही पीसीसी में जश्न, कांग्रेस ने नतीजों को बताया कमलनाथ की आंधी

2022-07-17 32

MP. प्रदेश में नगर सरकार की तस्वीर लगभग साफ हो गई है...फिलहाल 11 नगर निगमों (Municipal Corporation, Results) में से 6 के नतीजे आ गए हैं... 1-1 सीट कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के खाते में गई है...जबकि 4 पर बीजेपी (BJP) ने जीत दर्ज की है...बाकी की 3 सीटों पर बीजेपी और दो पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है.... भोपाल और इंदौर में बीजेपी निर्णायक बढ़त के साथ आगे है...उधर एक सीट पर जीत और दो सीटों पर बढ़त के बाद पीसीसी में जश्न (Celebrations) शुरू हो गया है...कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा (Congress Media Department President K K Mishra) ने इन नतीजों को कमलनाथ (Kamal Nath) की आंधी बताया है...

Videos similaires