राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) 2022 में साफ निर्देश होने के बावजूद रविवार को आयोजित परीक्षा में काफी परीक्षार्थी पूरी आस्तीन के कपड़े पहनकर पहुंच गये। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सख्त निर्देश होने की वजह से पूरी आस्तीन के कपड़े पहनकर आये परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में दाखिला देने से इंकार कर दिया गया। ऐसे में गेट पर ही ऐसे ही परीक्षार्थियों ने अपने कपड़े की आस्तीन कटवाई। तब जाकर उनको परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।