जयपुर में अलवर विधायक के ड्राइवर से मांगा आई कार्ड तो टोलकर्मी को जड़ा थप्पड़
2022-07-16 883
गठवाड़ी (जयपुर)। मनोहरपुर दौसा नेशनल हाईवे स्थित नेकावाला टोल प्लाजा पर शनिवार को अलवर शहर विधायक संजय शर्मा व टोलकर्मियों में कहासुनी हो गई। विधायक की शिकायत के बाद रायसर थाना पुलिस ने तीन जनों को हिरासत में लिया है।