Parliament के मानसून सत्र में पेश होंगे 24 विधेयक, खास होगा इस बार का सत्र ?

2022-07-16 25,964

#parliament #parliamentsession #parliamentary #monsoonsession
सोमवार 18 जुलाई से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत होने वाली है..ये सत्र 12 अगस्त तक चलेगा। इसमें 18 बैठकें होंगी। इस बार का मानसून सत्र काफी अहम होने वाला है...क्योंकि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होना है...वहीं 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा इस दौरान केंद्र सरकार लोकसभा में चर्चा करने के साथ और पारित करने के लिए 24 नए विधेयक पेश करेगी...इसमें वन संरक्षण संशोधन, ऊर्जा संरक्षण संशोधन, परिवार अदालत संशोधन, राष्ट्रीय रेल परिवहन संस्थान को गतिशक्ति विश्वविद्यालय में परिवर्तित करने संबंधी विधेयक शामिल हैं..

Videos similaires