LAC पर Indian Army का नया प्लान, जवानों को दी जा रही मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग

2022-07-16 1


ईस्टर्न लद्दाख में lac यानी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन के साथ तनाव होने के बाद भारतीय सेना अनआर्म्ड कॉम्बेट यानी बिना हथियारों की लड़ाई के लिए भी अपने सैनिकों को ट्रेनिंग दी जा रही है..सेना की पूर्वी कमान में पहले से इस तरह की ट्रेनिंग दी जा रही थी...लेकिन अब सेना की उत्तरी कमान ने भी lac पर तैनात सैनिकों को अनआर्म्ड कॉम्बेट की ट्रेनिंग देनी शुरू की है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires