भोपाल,15 जुलाई। राजधानी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त विजय खत्री न्यूज़ जानकारी देते हुए बताया कि 14 जुलाई को थाना खजूरी सड़क के पास अमलतास कॉलोनी में एक अधजली हुई लाश मिली थी। जिसकी पहचान ग्राम सिरौड़ी, जिला सीहोर निवासी अमन दांगी के रूप में हुई। अमन की हत्या उसके दोस्त ने खुद को मृत घोषित करने के लिए की थी, जिससे वे अपना पीछा कर्जदार से छुड़ा सके।