GWALIOR:सरपंच के बेटे ने हारी प्रत्याशी के भतीजे को मारी गोली, मौत; विजय जूलूस में हुआ गोलीकांड

2022-07-16 5

GWALIOR. यहां चुनावी जीत के जश्न में एक युवक की गोली मार कर हत्या (Murder) कर दी गई...मामला डबरा (Dabra) की अजयगढ़ पंचायत का है...यहां सरपंच चुनी गई प्रेमाबाई की जीत की खुशी में विजय जुलूस (Victory Procession) निकाला जा रहा था...इसी दौरान सरपंच के बेटे ने हारी हुई प्रत्याशी शकुंतला बघेल के भतीजे रामवीर बघेल पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) कर दी...रामवीर की मौके पर ही मौत (Death) हो गई...हत्या से आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया...करीब 6 घंटे तक यह हंगामा (Ruckus) चलता रहा...फिलहाल हालात तनावपूर्ण (Stressful) है...जिसके बाद यहां भारी पुलिस (Police) बल तैनात किया गया है

Videos similaires