बाड़मेर में हर घर बीमार, अस्पताल की ओपीडी में 70 फीसदी बुखार के मरीज
2022-07-15 20
बाड़मेर. थार में कुछ दिनों से मौसमी बीमारियां कहर बनकर टूट रही है। घर-घर लोग बीमार हो रहे है। खासकर बुखार और गले की तकलीफ के पीडि़त अस्पताल पहुंच रहे है। सुबह से लगने वाली मरीजों की लाइनें दोपहर तक ओपीडी समय खत्म होने के बाद भी पूरी नहीं हो रही है।