Rajasthan सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट HPCL राजस्थान रिफाइनरी के काम में आई तेजी, 51 प्रतिशत काम पूरा

2022-07-15 30

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट HPCL राजस्थान रिफाइनरी का काम तेज गति से किया जा रहा है...HPCL राजस्थान रिफाइनरी के प्रोजेक्ट में अब तक 51 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है...ऐसा माना जा रहा है कि मार्च 2024 तक सभी 13 मैकेनिकल इकाइयों का काम पूरा कर लिया जाएगा....इसके लिए रोडमेप भी तैयार हो चुका है...
अशोक गहलोत सरकार की ओर से कहा गया है कि रिफाइनरी की शुरूआत होते ही 35 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा...