#Hisar #KhedarThermalPlant #Dharampal
Hisar के Khedar में Police और ग्रामीणों की झड़प के दौरान मरने वाले Dharampal का 7 वें दिन भी दाह संस्कार नहीं हो सका। विवाद के दौरान गिरफ्तार 4 युवाओं की रिहाई के लिए गुरुवार को अदालत में याचिकाएं दायर की गई। कोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए युवाओं को जमानत दे दी है। अब मृतक धर्मपाल के शव का दाह संस्कार के लिए ग्रामीणों की मीटिंग चल रही है। शव अभी गौशाला के फ्रीजर में है।