सुष्मिता सेन और ललित मोदी के अफेयर की खबर ने मीडिया में सनसनी मचा दी है। बता दें कि हाल ही में आईपीएल के जनक ललित मोदी ने ट्वीट कर यह एलान किया है कि वह पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अदाकारा सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं। इसके साथ ही ललित मोदी ने यह संभावना भी जताई है कि आने वाले वक्त में दोनों शादी करने वाले हैं। इसके बाद सुष्मिता के फैंस की तो खुशी का ठिकाना ही नहीं है। लेकिन ललित मोदी भी बहुत खुश है तभी तो इंस्टा डीपी से लेकर बॉयो तक सुष्मिता के नाम पर कर दिया है ।
The news of Sushmita Sen and Lalit Modi's affair has created a sensation in the media. Let us tell you that recently the father of IPL, Lalit Modi has announced by tweeting that he is dating former Miss Universe and Bollywood actress Sushmita Sen. Along with this, Lalit Modi has also expressed the possibility that both are going to get married in the coming time. After this, the fans of Sushmita have no place for happiness. But Lalit Modi is also very happy that's why he has done from Insta DP to Boy in the name of Sushmita.
#SushmitaSen #LalitModi