Monkeypox Virus: ये लक्षण दिखें तो तुरंत हो जाएं सतर्क, नहीं तो हो सकते हैं मंकीपॉक्स का शिकार

2022-07-15 2,304

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर अभी भारत से खत्म भी नहीं हुआ कि... मंकी पॉक्स (Monkeypox) की भारत में एंट्री हो गई है... भारत में मंकीपॉक्स का पहला केस केरल (Kerala Monkeypox Case) राज्य में पाया गया है... मरीज UAE से भारत लौटा था.... Monkeypoxmeter.com के डेटा के मुताबिक, अब तक 73 देशों में 10 हजार 884 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.... इनमें से यूरोप में सबसे ज्यादा 8 हजार 816 लोग मंकीपॉक्स की चपेट में आए हैं... यूरोप से लेकर अमेरिका जैसे देश इससे जूझ रहे हैं.... तो आइए जानते हैं इस बीमारी से जुड़ी कुछ खास बातें....