Bollywood actress Sushmita Sen is once again in discussion about her love life. Former IPL commissioner Lalit Modi claimed on social media that he and Sushmita Sen are dating. Recently both have returned from Maldives vacation. However, Sushmita Sen's reaction has not been revealed on the news of these affair. But the reaction of Sushmita Sen's brother Rajiv Sen has come to the fore. He has broken the silence on the affair of sister and Lalit Modi. Rajeev Sen has said that he has no idea about this. They don't know when or how this happened.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन एक बार फिर अपनी लवलाइफ को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने दावा किया कि वह और सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं। हाल में ही दोनों मालदीव की वेकेशन से लौटे हैं। हालांकि इन अफेयर की खबरों पर फिलहाल सुष्मिता सेन का रिएक्शन सामने नहीं आया है। लेकिन सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने बहन और ललित मोदी के अफेयर पर चुप्पी तोड़ी है। राजीव सेन ने कहा है कि उन्हें इस बारे में कोई अंदाजा नहीं है। ये कब और कैसे हुआ, उन्हें कुछ नहीं पता है।
#SushmitaSen #RajeevSen #LalitModi