बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन एक बार फिर प्यार में हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चेयरमैन ललित मोदीने सोशल मीडिया पर उनके रिलेशनशिप का ऐलान कर दिया है. इधर ललित मोदी ने उनका और सुष्मिता सेन का रिश्ता ओपन किया और उधर सोशल मीडिया पर खबरों की बाढ़ सी आ गई.लेकिन अभी तक सुष्मिता सेन की तरफ से कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है आखिर ये सवाल उठता है कि सुष्मिता चुप क्यों है..
Bollywood actress Sushmita Sen is in love once again. Former Indian Premier League chairman Lalit Modi has announced their relationship on social media. Here Lalit Modi opened his and Sushmita Sen's relationship and there was a flood of news on social media. But till now no reaction has come out from Sushmita Sen.
#SushmitaSen #LalitModi